पुवायां नगर पालिकाध्यक्ष ने बताए युवाओं को डिजिटल शिक्षा के महत्व,आर.एम.एल. फार्मेसी कालेज में हुआ टेबलेट वितरण



पुवायां। क्षेत्र के आर.एम.एल. फार्मेसी कालेज में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पालिका चेयरमैन ने बच्चों को टेबलेट देकर शिक्षा के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया। 
बड़ागांव स्थित डॉ. आर. एम. एल. इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष संजय गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में फार्मेसी कालेज के 159 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने युवाओं को सरकार के द्वारा शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं और सहायता के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ आर. एम. एल. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की चैयरमैन श्रीमती वर्षा गोस्वामी, फार्मेसी कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. रेनुका दास, डॉ नीरज कुमार प्रिन्सिपल, डॉ राजीव कुमार, रजनीश शुक्ला, अरविंद कुमार गौतम, हितेश धर्माधिकारी, अनस हुसैन समेत तमाम छात्र-छात्रा रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.