तालाब के किनारे टहलते समय पैर फिसलने से व्यक्ति की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


शाहजहांपुर के पुवाया नगर के मोहल्ला आढत कसभरा निवासी 38 वर्षीय मलय गुप्ता पुत्र स्व राकेश गुप्ता पुवायां नगर स्थित हरे राम पक्का तालाब पर बनी सीढीओ पर टहल रहे थे  अचानक पैर फिसलने से मलय गुप्ता अचानक तालाब में गिर गये । तालाब के पास टहल रहे लोगों ने सूचना पुवायां पुलिस को दी। सूचना पर पुवाया कोतवाली हरपाल बालियान घटनास्थल पर पहुंच और तालाब में डूबे मलय गुप्ता बाहर निकल गया।
      मृतक मलय गुप्ता का फाइल फोटो

रस्सी के सहारे तालाब में उतरे हेड कांस्टेबल रामनरेश

तालाब में डुबे मलय गुप्ता को बाहर निकालने के लिए रस्सी के सहारे तालाब में उतरे और मलय गुप्ता को बाहर निकल गया। कोतवाली प्रभारी हरपाल बलियन ने तालाब में डूबे मलय गुप्ता को अपनी गाड़ी से पुवायां सीएससी पहुचाया । जहां डॉक्टर ने मलय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
नगर के राजीव चौक पर लगे जाम में फसी रही 10 मिनट कोतवाल की गाड़ी।

मौजूद लोगों के मुताबिक जब मलय गुप्ता को तालाब से  बाहर निकाला गया तब मलय गुप्ता के सांसे से चल रही थी। मलय गुप्ता को सीएचसी ले जाते समय कोतवाल की गाड़ी 10 मिनट राजीव चौक के जाम में फंसी रही। मलय गुप्ता अपने पीछे अपनी पत्नी श्वेता गुप्ता, 10 वर्षीय बेटी रूही गुप्ता, एवं 12 वर्ष से बेटा अर्थव गुप्ता को रोता भी  बिलखता छोड़ गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.