पुवायां गुरुवार को पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पति की हालत गंभीर है। परिजनों ने पुलिस को हादसे के संबंध में कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।
बड़ागांव के कुशमीत यादव ने बताया गुरुवार 25 सितम्बर को उनके पिता सियाराम व माता गीता यादव बाइक से शाहजहांपुर जा रहे थे। रास्ते में सिधौली के पास एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चालक बहुत ही लापरवाही से कार चला रहा था। कार की टक्कर से दोनों लोग घायल हो गए सूचना मिलने पर परिजनों अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने गीता को मृत घोषित कर दिया जबकि सियाराम का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद कार चालक कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया जो कि पुलिस ने हिरासत में ले ली ।