पुवायां पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को सोनीपत के हरियाणा से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
शाहजहांपुर की पुवायां पुलिस ने हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश काफी लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस को हिस्ट्रीशीटर बदमाश की काफी समय से तलाश थी।
जमानत के छूटने के बाद से ही फरार हो गया था हिस्ट्रीशीटर
बदमाश
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मजीदापुर निवासी संजीव अवस्थी पुत्र शिवकुमार स्वास्थ्य उम्र लगभग 38 वर्ष पुवाया थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। अभियुक्त संजीव स्वास्थ्य पर पाया थाने में 302 के तहत हत्या का मुकदमा पंजीकृत था। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था । हिस्ट्रीशीटर बदमाश संजीव अवस्थी काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हुआ था जिस कारण संजीव अवस्थी के न्यायालय से वारंट काटे गए थे। पुवाया पुलिस ने संजीव अवस्थी को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम थाना पंडित जनपद सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया है। न्यायालय द्वारा संजीव अवस्थी को जेल भेज दिया गया है।
संजीव अवस्थी पर पुवायां कोतवाली में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे है पंजीकृत
संजीव अवस्थी पर पुवायां कोतवाली में गुंडा एक्ट ,गैंगस्टर आर्म्स एक्ट, जैसे एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, पुवायां पुलिस को संजीव कुमार अवस्थी की काफी समय से तलाश थी पुलिस ने संजीव कुमार अवस्थी को न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेजा जा रहा है।