शाहजहांपुर में निजी चीनी मिल के अंदर एक मजदूर की काम करने के दौरान मौत हो गई। मजदूर चीनी मिल में काम करता था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चीनी मिल पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस और किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात करने का प्रयास कर रही हैं। थाना बंडा के मकसूदापुर चीनी मिल की घटना है।
बंडा थाना क्षेत्र के नवाबपुर पुक्खी गांव का रहने वाला गोविंद मिश्रा बीए का छात्र था। वह परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मकसूदापुर चीनी मिल में मजदूरी करता था। शुक्रवार की सुबह गोविंद ड्यूटी पर गया था। मिल के अंदर उसको दूसरी मंजिल पर भेजा गया। जहां चेन में फंसकर उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिल में काम करने वाले साथियों ने उसके परिजनों को दी। काफी देर तक पूरे मामले को मिल प्रशासन छुपाए रहा। उसके बाद जब परिजन मिल में पहुंचे तो युवक का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुछ ही दिन पहले उसने मिल में काम करना शुरू किया था। उसको भारी काम दे दिया गया और उपरी मंजिल पर चढ़ा दिया गया। मिल के अंदर बगैर सुरक्षा उपकरणों के काम कराया जा रहा है। मिल के अंदर परिजनों और ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। परिजनों की मांग है कि मुआवजा दिया जाए। फिलहाल मकसूदापुर चीनी मिल प्रशासन मीडिया से बात करने से बच रहा है।
सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि मिल के अंदर एक कर्मचारी की मृत्यु हुई है। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गई है। परिजनों से वार्ता की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।