शाहजहांपुर की पुवायां पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

शाहजहांपुर की पुवायां पुलिस ने धोखाधड़ी व षड्यंत्र के तहत एक व्यक्ति की आईडी से दो सिम एक्टिवेट कर एक व्यक्ति को बेचने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को मेडिकल परीक्षण कर कर जेल भेज दिया है। पुवायां पुलिस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तो की तलाश कर रही है।
थाना के सामने फुटवियर की दुकान से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और तमंचा हुआ था बरामद
  8 जनवरी 2025 को पुवायां थाने के सामने स्थित सादिक फुटवियर की दुकान पर पुलिस नेएक व्यक्ति की सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान  एक थैला बरामद किया था पुलिस ने जब थैले की तलाशी ली थी तब बडी मात्रा में मादक पदार्थ व तंमचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ था । पुलिस की पूछताछ में दुकानदार सादिक अली ने बताया था कि  एक व्यक्ति मेरी दुकान जूता खरीदने आया था पैसे कम होने की बात कह कर थैला दुकान पर रखकर  एटीएम से पैसे निकालने गया था । सूचना पर पुलिस ने जब दुकान में रखें थैला की तलाश ली थी तो थैला में से 30 छोटे पैकेट जिसमें सफेद पाउडर स्मैक  वह दूसरे पैकेट में अफीम और 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए थे,और पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धारों में दर्ज किया था मुकदमा

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धारों में मुकदमा पंजीकृत किया था जिसकी जांच चल रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रवी उल्ला पुत्र समीउल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम सल्लीहा पोस्ट कंचनपुर थाना परधान जनपद लखीमपुर को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आपराधिक विवरण

 पुलिस इस मामले में शामिल अभियुक्त रवी उल्ला से पूछताछ की तो सलमान उर्फ शिबू पुत्र नजीर अली निवासी मोहल्ला कबाडिया ग्राम अलीगंज थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी का नाम सामने आया पुवाया पुलिस अब सलमान उर्फ शिबू एवं उसके एक दोस्त दोस्त जिसका नाम पता अज्ञात है पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में अभियुक्त रवी उल्ला ने बताया की सलमान उर्फ शिबू पुत्र नजीर अली निवासी मोहल्ला कबडयाना ग्राम अलीगंज थाना गोला जिला लखीमपुर से मेरी दोस्ती हो गई थी उसने मुझे बताया था कि मेरे किसी रंजिश चल रही है में काफी समय से परेशान हूं और उसे सबक सिखाना चाहता हूं। मुझे किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी पर सिम एक्टिवेट करके दे दो जिसे मेरा नाम पता ना आए लालच में आकर मैंने एक सिम एक्टिवेट करके सलमान उर्फ शीबुको दे दिया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.