लगभग बीस दिन पूर्व पुवायां कस्वे में थाने के सामने सादिक फुटवियर की दुकान पर एक थैले में मादक पदार्थ और अवैध शस्त्र रखने की घटना का पुवायां पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आठ जनवरी को पुवायां पुलिस को थाने के सामने सादिक फुट वियर दुकान पर मादक पदार्थ व अवैध शस्त्र रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दुकान से थैला बरामद किया था। थैले में संदिग्ध लगभग डेढ़ किलो अफीम, 30 पुड़िया स्मैक एक तमंचा, चार कारतूस पकड़ लिये थे। इसके बाद दुकानदार सादिक ने एक ग्राहक के द्वारा खरीददारी करने के बाद थैला रखकर थोड़ी देर में वापस आने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उगला सच
जांच में चौकाने वाला मामला निकलकर सामने आया है। दुकानदार सादिक को फंसाने की नीयत से संदिग्ध मादक पदार्थ और असलाह रखा गया था। इसमें पुलिस अभियुक्त रबीउल्ला पुत्र शमीउल्ला उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम सल्लीहा पोस्ट कंचनपुर थाना फरधान जनपद खीरी को 21 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। रविवार को पुलिस ने मुकदमे में वांछित मुख्य अभियुक्त मो0 सईद पुत्र इमाम बक्श निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना थाना गोला जनपद खीरी को बरघैया चौराहा मोहम्मदी से शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। ।
पूछताछ में मो0 सईद ने बताया कि उसके दोस्त की पत्नी से सादिक की दोस्ती है और वह इधर उधर घुमाने ले जाता है। इसके बाद मैंने सादिक को फंसाने के लिए एक सिम दूसरे के नाम पर खरीदा और थैले में माल रखकर सादिक को फंसाने के लिए उसकी दुकान में रख दिया और पुलिस को फोन कर दिया था। इसके बाद जेवाँ मोड़ ओर जाकर सिम तोड़कर फेक दिया था। इसके बाद पुलिस ने सईद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।