शाहजहांपुर भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

शाहजहांपुर के गांव में कुछ लोगों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने से नाराज ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया ।सूचना पर नायाब तहसीलदार खुटार थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराकर जाम खुलवाया गया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
 फोटोःग्रामीण को घटनास्थल पर समझाते अधिकारी
घटना खुटार थाना क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां की है ।गांव में लगभग 20 वर्ष पूर्व भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई थी। ग्रामीण कई वर्षों से परिसर में राष्ट्रीय पर्व बुद्ध जयंती ,15 अगस्त और गणतंत्र दिवस आदि त्यौहार एकत्रित होकर मानते हैं। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए 24 जनवरी 2025 को ग्रामीण भगवान बुद्ध के परिसर में साफ सफाई का कार्य कर रहे थे ।उसी समय पड़ोस के खेत के मालिक मुकेश पांडे, सत्यदेव पांडे ,निवासी ग्राम गंगसरा एवं उनके सहयोगी  रौतापुर कलां के अमरीश मिश्रा, प्रदीप कुमार ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है सभी ग्रामवासी  बुद्ध प्रतिमा स्थल पर ही 26 जनवरी मना रहे थे । मुकेश पांडे एवं उनके सहयोगों ने कार्यक्रम मनाने का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है 26 जनवरी की रात को भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर नायाब तहसीलदार अमित कुमार और खुटार थाना प्रभारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.