शाहजहांपुर के पुवायां नगर में पुरानी रंजिश के चलते नगर के एक युवक ने दो सगे भाइयों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुवायां नगर के मोहल्ला राधा विहार कॉलोनी के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पुत्र रघुनंदन एवं रवि कुमार पुत्र रघुनंदन ने बताया कोतवाली में तहरीर देकर बताया वह नगर के एक होटल में काम करते हैं। पुरानी रंजिशज के चलते गढी मोहल्ले के रहने वाले राहुल एवं कुछ अज्ञात लोगों के लाठी डंडों से उन्हें पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मारपीट में घायल पुष्पेंद्र एवं रवि कुमार को सोमवार की शाम 4:00 बजे के लगभग मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है तहरीर मिली है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी