अधिवक्ताओं और तहसीलदार में हुई नोंकझोंक एसडीएम ने मामला शांत कराया


शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में अधिवक्ताओं एवं तहसीलदार में नोक झोक हो गई। इसके बाद एसडीएम ने अधिवक्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया। कुछ अधिवक्ता किसी काम से मिलने तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी के चेंबर में गए थे। उसे समय तहसीलदार अपने चेंबर में नहीं मिले। तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी उसे समय एसडीम चित्र निर्वाल के साथ एक मीटिंग में व्यस्त थे। 
सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर एसडीएम के चेंबर में पहुंचे और उनसे बातचीत कि अधिवक्ताओं की नाराजगी देखकर एसडीएम चित्रा निर्वाल ने अधिवक्ताओं को समझा बूझकर मामला शांत कराया। अधिवक्ताओं का कहना था शासन द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक सभी अधिकारी आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनने का समय निश्चित किया गया है। लेकिन पुवायां तहसील में तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार अपने चेंबर में नहीं मिलते जिस कारण अधिवक्ताओं एवं फरियादियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मामले में उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल ने कहा तहसील में सभी अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं। अधिवक्ताओं की कुछ फाइलों का मामला था जिसको लेकर तहसीलदार से नोकझोंक हुई है विवाद की कोई स्थिति नहीं है। अधिवक्ताओं को समझा बूझकर मामला शांत कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.