पुवायां, द जेंटलमैन साइकिल क्लब के द्वारा सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन पुवाया इंटर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है। योग शिविर के प्रथम दिवस नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्त ने दीपक प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया ।
अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा योग करने से समस्त रोगों का नाश होता है और तन और मन स्वस्थ रहते हैं।योगाचार्य कमल प्रकाश द्विवेदी ने सभी योग साधकों को आसन और योग कराए,साथ ही साथ उनके महत्व पर भी प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभी सदस्य उपस्थित हुए। क्लब के सदस्यों ने सभी सदस्यों का तिरंगा पट्टिका और बैज लगाकर स्वागत किया ।क्लब संरक्षक श्याम कुमार त्रिवेदी ने नगर पालिका के सदस्यों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक डॉ बी के गुप्ता ने बताया शिविर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 तक चलेगा। शिविर का समापन 21 जून अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर होगा।आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।योग शिविर में क्लब सदस्य सुबोध वर्मा, रवींद्र बाजपेई, विश्वामोहन, रामसेवक राठौर, महेंद्र प्रसाद,दिनेश,सुनील सिंघानिया, विधायक प्रतिनिधि पुनीत शर्मा,सचिव राजीव शर्मा , उप सचिव संजय मिश्रा, नगर पालिका से मदनपाल, रजनीश शर्मा,सूरज, प्रदीप शर्मा, प्रवीण वर्मा,हरिओम,विशाल, आदर्श कन्नौजिया , पतंजलि योगपीठ से प्रमोद गुप्ता आदि तथा मातृ शक्ति से डॉ मेधा शर्मा, अंजू आदि योग साधक उपस्थित हुए।