शाहजहांपुर में भाकियू का 6सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह 11बजे  किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डाक बंगला परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।



प्रदर्शनकारियों ने बताया कि किसान लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन में जिन छह प्रमुख मांगों को उठाया गया, उनमें सिंचाई की समस्या, आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा, समय पर बिजली आपूर्ति, खाद और बीज की उपलब्धता, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद और किसानों की कर्ज माफी प्रमुख हैं।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दीपा सिंह, दीप कुमार मिश्रा, शिव मिश्रा, राम अवतार, बिलासो देवी, रामसरन समेत दर्जनों किसान शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.